Uttar Pradesh

दिव्यांगों को विकास की मुख्यधारा से जोडन को संकल्पित है मोदी-योगी सरकार- मनोहर लाल कोरी

दिव्यांगों को विकास की मुख्यधारा से जोडन को संकल्पित है मोदी-योगी सरकार-मनोहर लाल कोरी

-प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

-भाजपा जिलाध्यक्ष व सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे कार्यक्रम में मौजूद

चित्रकूट, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी की अध्यक्षता में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में समेकित शिक्षा के अंतर्गत निःशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों को सशक्त बना विकास की मुख्यधारा से जोडने को संकल्पित है। उन्होंने जिलाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि डीएम साहब पूरी व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाते हैं। एसे ही कर्मठता से कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से आकांक्षी जिले चित्रकूट का विकास होगा।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0के0शर्मा द्वारा प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्राई साइकिल बड़ी 4, ट्राय साइकिल छोटी 24,व्हीलचेयर प्लस पीएम श्री 33, सीपी चेयर ़ पीएम श्री 9, क्रच एक्जिला 8, क्रच एल्बो 16, रोलेटर 15, ब्रेल किट 9, टीएलएम किट 3, हिंमेरिंग एड 32,ए एफ ओ प्लस केएफओ 17, इस प्रकार 116 बच्चों को कुल 170 उपकरण बांटे गए । प्रभारी मंत्री ने दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर मिठाईया भी खिलाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट-बांदा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, मऊ- मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top