जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार काे जयपुर प्रवास पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकास के विजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास की सशक्त नींव रखी। उनसे वसुंधरा राजे ने कमान ली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया और अब भजन लाल सरकार सुशासन की धरोहर को और समृद्ध करने में जुटी है।
राजे ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि बहुत ही हर्ष है कि आज उस नवनेरा बाँध का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया, जिसे हमारी भाजपा सरकार ने 2017-18 में शुरू किया था। इसके लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार। साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भी मन से साधुवाद। प्रसन्नता इस बात की भी है कि हमारे ईसरदा बांध का काम भी करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। ईआरसीपी का सपना होगा साकार।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव