-सूबे के 27 के चुनाव में समाजवादी सुल्तान अखिलेश और सामंती सूरमा राहुल चारों खाने चित्त होंगे -योगी सरकार में दंगाई की ठुकाई, बलवाइयों की कुटाई और बाहुबलियों की हो रही विदाई
प्रयागराज, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संगम नगरी आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के रिवाज को समावेशी सशक्तिकरण के मिजाज से ध्वस्त किया है। आज दुनिया भर के संकट कंटक के दौरान भी भारत की धाक धमक मजबूत की है। हिन्दुस्तान की धमक को धूमिल करने की धूर्तता करने वाले धूल धूसरित हुए हैं।
सर्किट हाउस पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्रकारों से कहा कि सनातन संस्कार संस्कृति के खिलाफ साजिशी सिंडिकेट के सामंती संक्रमण से समाज को सावधान रहना होगा। क्योंकि छद्म सेकुलर सिंडिकेट साम्प्रदायिक फसाद में सियासी मफाद ढूंढता है। उन्होंने कहा कि दावों की बकैती और धावों के बवंडर की अपराधिक प्रतिस्पर्धा की बजाय कुछ विदेशी आक्रमणकारियों की क्रिमिनल कम्युनल, क्रूर करतूत के कलंक का सुधार अपराधिक उन्माद से नहीं बल्कि आपसी संवाद से ही किया जा सकता है। आज हर भारतीयों को गर्व है कि मोदी जी को दुनिया वैश्विक संकट के संकट मोचक के रूप में देख रही है।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दंगाइयों की ठुकाई, बलवाइयों की कुटाई और बाहुबलियों की विदाई के जरिए समाज के सुरक्षा सौहार्द की भलाई की प्रतिबद्धता है। यह बात इन बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की चोट पर चीख निकाल रहे सामंती सुल्तानों की सोच समझ से बाहर है। नकवी ने कहा कि महत्वाकांक्षाओं के मझदार में फंसे कांग्रेस-सपा गठबंधन में जितने छेद हैं उससे ज्यादा उसमें महत्वाकांक्षी मतभेद हैं। छेद को रफू करने, मतभेद को रफू चक्कर करने में चुनाव में भी निपटते जा रहे हैं और गठबंधन के गुरु घंटालों का गुरुर भी सिमटता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी सुल्तान और सामंती सूरमा 27 के चुनाव में भी चारों खाने चित्त होंगे और जनता सम्प्रदाय ध्रुवीकरण के छल को समावेशी सशक्तिकरण के बल से छूमंतर करेगी। क्योंकि जनमानस को सामंती सियासत के रिवाज पर नहीं बल्कि समावेशी सुशासन के मिजाज पर यकीन है। नकवी ने कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डायनेस्टी का डिजाइनर डेमोंसट्रेशन और फैमिली के फैशन फोटोग्राफी फन जिसमें कभी ब्लू चोला तो कभी बांग्लादेश के फिलिस्तीन का झोला लेकर लोकतंत्र पर पीछे से धक्के, आगे से मुक्के की सामंती सनक से संसदीय संवैधानिक मर्यादा के आचरण की अपराधी करतूत कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि डेमोक्रेसी और डायनेस्टी का डिज्नीलैंड समझने वाले संविधान संसद लोकतंत्र के प्रति भय भ्रम के भौकाल के जरिए हार की हताशा में हुड़दंगी तमाशा करने में जुटे हैं। लोकतंत्र और संविधान के प्रति समाज का भरोसा ऐसी संवैधानिक लोकतांत्रिक साजिश रियासत का सूपड़ा साफ करेगा। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता रामजी केसरवानी, विभूति नारायण सिंह, रमेश पासी, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र