Jammu & Kashmir

पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देगी मोदी सरकार : जेके विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा

जम्मू,, 3 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त रुख जारी रखेगा और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। बांदीपोरा में पत्रकारों से बात करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि अगर फारूक अब्दुल्ला भाजपा के राष्ट्रीय एजेंडे का समर्थन करते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह अपने बयानों पर कायम रहेंगे, खासकर जब वह आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला का इतिहास कभी-कभी पाकिस्तान या चीन की भाषा बोलने का रहा है इसलिए इस बार उनसे स्पष्टता की अपेक्षा की जाती है।

सुनील शर्मा ने आगे कहा कि पाकिस्तान भ्रम और डर की स्थिति में है। उन्हें पता है कि इस बार नरेंद्र मोदी हैं जो उन्हें उसी भाषा में जवाब देंगे जो वह समझते हैं। इंडस वाटर ट्रीटी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लोग हर बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पाकिस्तान को बेवजह पानी देना बंद करने का निर्णय हमारे किसानों और नागरिकों के हित में है।

उन्होंने दोहराया कि भाजपा आतंकवाद के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी बर्दाश्त नहीं करेगी जो आतंकवादियों को समर्थन या शरण देंगे, उनके लिए कोई जगह नहीं होगी। हम सख्ती से कार्रवाई करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top