Jammu & Kashmir

मोदी सरकार ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है- सत शर्मा

मोदी सरकार ने हमेशा डॉ. अंबेडकर का सम्मान किया है- सत शर्मा

जम्मू, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा सीए ने कहा है कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का मोदी सरकार का फैसला दर्शाता है कि केंद्र सरकार को भारत के संविधान निर्माता के प्रति सच्ची चिंता और सम्मान है।

इसे बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार के गहरे सम्मान और प्रतिबद्धता का प्रमाण बताते हुए सत शर्मा सीए ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के लिए डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और सम्मान देने के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

सत शर्मा सीए ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ने “पंचतीर्थ” शब्द की अवधारणा सहित कई पहलों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा को लगातार प्रदर्शित किया है। इस पहल के तहत डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों पर स्मारक बनाए गए हैं जिनमें उनका जन्मस्थान, शिक्षा का स्थान, वह स्थान जहाँ उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया वह स्थान जहाँ उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया और वह स्थान जहाँ वे दिल्ली में रहते और काम करते थे।

सत शर्मा सीए ने आगे बताया कि यह वी.पी. सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान था जिसे भाजपा ने बाहर से समर्थन दिया था। सत्ताधारी प्रतिष्ठान को डॉ. अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न देने के लिए मनाने के प्रयास किए गए थे। शर्मा ने कहा कि यह ऐतिहासिक मान्यता डॉ. अंबेडकर के अपार योगदान को स्वीकार करने के भाजपा के आग्रह का परिणाम थी जो सामाजिक न्याय, समानता और हाशिए के लोगों के सशक्तिकरण के चैंपियन के रूप में उभरे।

उन्होंने कहा कि केवल मोदी सरकार के कार्यकाल में ही डॉ. अंबेडकर को देश के इतिहास में उनका उचित स्थान दिलाने के लिए वास्तविक प्रयास किए गए हैं। सत शर्मा ने दोहराया कि 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का मोदी सरकार का निर्णय डॉ. अंबेडकर को उचित सम्मान देने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों और दृष्टिकोण से प्रेरित रहें।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top