Jharkhand

जनजाति समाज के गौरव और सम्मान के लिए मोदी सरकार समर्पित : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी

रांची, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार जनजाति समाज के गौरव और सम्मान केलिए समर्पित है।

श्री मरांडी ने शुक्रवार को ने कहा कि दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखना, धरती आबा को सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने दशकों तक झारखंड के आदिवासी वीर सपूतों की विरासत को अनदेखा किया। हमारे जननायकों के गौरवशाली इतिहास को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन और बिरसा मुंडा जी के योगदान को राष्ट्रव्यापी पहचान मिलना, हमारे आदिवासी समाज के सम्मान का प्रतीक है। आज देश का हर बच्चा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरक गाथा से परिचित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का झारखंड की जनता एवं जनजाति समाज की ओर से आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top