HEADLINES

नेशनल बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट में चैंपियन बने मॉडर्न स्कूल के खिलाड़ियाें काे किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ी

सैकड़ो नागरिको ने बाजेगाजे के साथ किया विजेता खिलाड़ियों का स्वागत

नवादा ,18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित जे एस पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट 2024 बालिका अंडर -19 का विजेता नवादा का मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बनने के बाद शुक्रवार को नवादा पहुंची। खिलाड़ियों को सैकड़ों नागरिकों ने स्वागत किया। स्कूल प्रांगण में स्वागत समारोह का आयोजन कर विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

बालिका हैंडबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता में देश-विदेश के सीबीएसई से संबंंद्धता प्राप्त स्कूलों को 8 जोन में बांटा गया था। ईस्ट जोन की विजेता टीम होने के कारण मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने ईस्ट जोन बिहार ,झारखंड ,बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लिया। सीबीएसई स्कूलों के बीच हैंडबॉल के लिए 8 जोन बनाया गया था इसलिए सभी जोन की विजेता टीमों ने नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया था। ईस्ट जोन अंडर 19 बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व बिहार की मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा की टीम कर रही थी। बेंगलुरु, चेन्नई ,राजस्थान ,लुधियाना, देहरादून, ओमान, कतर की टीमों के बीच 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच मैच हुआ।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा ने सेमीफाइनल में बेंगलुरु और फाइनल में राजस्थान को हराकर अंततः विजेता बनकर पूरे देश में अपने विद्यालय,अपना जिला नवादा,अपने राज्य बिहार का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर दिया। यह जीत उन सभी खिलाड़ियों के मेहनत का फल है जो कि पिछले कई वर्षों से ईस्ट जोन का खिताब जीत रहे थे और इस जीत के लिए लगातार परिश्रम कर रहे थे। प्रतियोगिता में मॉडर्न के ग्रुप में चेन्नई, कर्नाटक, ओमान, लुधियाना, देहरादून , संयुक्त अरब अमीरात जैसे बड़े-बड़े शहरो़ के विद्यालय भाग ले रहे थे परंतु हमारे खिलाड़ियों ने लुधियाना को पहले मैच में ही हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया । फिर देहरादून ,कतर आदि को पराजित करते हुए विदेशी टीम ओमान को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज सेमी फाइनल मैच में कर्नाटक को 11-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मजबूत इरादों के साथ जब मॉडर्न के खिलाड़ी फाइनल में राजस्थान के साथ खेल रहे थे तो एक समय ऐसा लग रहा था की खिलाड़ी ज्यादा थके हुए हैं परंतु पूरी मेहनत के साथ खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और राजस्थान जैसे बड़े राज्य को 11-08 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर वर्ष 2024 का बालिका नेशनल हैंडबॉल अंडर-19 का विजेता बना। माॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने इस सफलता पर खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनकी पढ़ाई शुल्क में माफ कर दी तथा उच्च शिक्षा तक सारे खर्च उठाने की ही बात कही ।

विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य सुजय कुमार एवं मिथिलेश कुमार विजय ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के मेहनत का नतीजा है कि आज मॉडर्न का पूरे भारत में नाम रोशन हो रहा है । सभी शिक्षकों ने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top