Uttar Pradesh

श्मशान घाट पर बनेगा आधुनिक हरित शवदाह गृह, विधायक व नगर आयुक्त ने देखी प्रेजेंटेशन

कार्य करते कर्मचारी
प्रेजेंटेशन देखते विधायक व नगर आयुक्त

-लकड़ियों की खपत होगी कम, गाय के गोबर से बनी हुई लकड़ियों का बढ़ेगा इस्तेमाल

गाजियाबाद, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिंडन शमशान घाट पर हरित शवदाह गृह बनाया जाएगा। इसके बनने से जहां लकड़ी की खपत में कमी आएगी, वहीं गाय के गोबर से बनी लकड़ियों का इस्तेमाल बढ़ेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने विधायक संजीव शर्मा के साथ इसकी प्रेजेंटेशन देखी।

नगर आयुक्त ने बताया कि हिंडन नदी के किनारे पर स्थित श्मशान घाट के जीर्णोद्धार करने तथा कम धुआं देने वाले आधुनिक दाह संस्कार संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आधुनिक शवदाह गृह संयंत्र लगाने के लिए फाउंडेशन व अन्य कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। विधायक ने हिंडन शमशान घाट पर आगंतुकों के लिए प्रेयर हॉल बनाने का सुझाव भी दिया गया। जिसके लिए नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को निर्दश दिए। कार्य की प्रगति की रिपोर्ट ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन के ने दी।

नगर आयुक्त ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। शमशान घाट पर 40 से अधिक प्लेटफॉर्म बने हुए हैं। जिनमें एक बार में 400 से 500 क्विंटल लकड़ियों के माध्यम से अंतिम संस्कार की कार्यवाही की जाती है। जिसमें कुछ सुधार करते हुए गाजियाबाद नगर निगम तीन आधुनिक तकनीकी के दाह संस्कार संयंत्र लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिनके माध्यम से हिंदू धर्म की सभी क्रियाएं भी पूर्ण रूप से हो सकेंगे । दाह संस्कार के समय लकड़ी की कम खपत होगी तथा धुआं भी कम होगा, दो संयंत्र सीएनजी के होंगे तथा एक गाय के गोबर की लकड़ी का होगा जिनको वास्तु को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जा रहा है, गाय के गोबर की बनी लकड़ी के साथ-साथ केवल 100 क्विंटल लकड़ी ही इस्तेमाल की आवश्यकता रहेगी शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगाl

मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शमशान घाट पर अन्य प्लेटफार्म की भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। साथ ही ग्रीनरी को बढ़ाया जाएगा । अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले आगंतुकों की बैठने के लिए उचित व्यवस्था भी की जाएगी । जिसके लिए हाल भी बनाया जाएगा। लगभग साढे तीन करोड़ की लागत से कार्य कराया जा रहा है। सभी प्लानिंग पूर्ण कर ली गई है। योजना के क्रम में पांच माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्यवाही चल रही है, हरित शवदाह गृह हिंडन शमशान घाट पर बनाने के साथ-साथ अन्य शमशान घाटों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए गए। अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा, ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन से टीम भी मौके पर उपस्थित रहेl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top