जोधपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर की रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के तहत शुक्रवार को मारवाड़ी रजवाड़ी फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें मॉडल्स ने भारतीय संस्कृति को केंद्र में रखकर तैयार किए परिधानों को पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया। मेला आयोजन नोड़ल एजेंसी लघु उधोग भारती में यह मारवाड़ी रजवाड़ी फैशन शो का आयोजन किया गया। उत्सव सह संयोजक मीनु दूगड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शिक्षाविद ज्योत्सना व्यास, राजस्थानी कलाकार मीनाक्षी गौड़ और एनआईएफ ग्लोबल जोधपुर के डायरेक्टर नवीन मोहनोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा की कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महावीर चौपड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति का पहनावा न केवल यहां बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है और इस फैशन शो के माध्यम से हम भारतीय सांस्कृतिक परिधानों को तैयार करने वाले डिजाइनर को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। लघु उद्योग भारती महिला ईकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने बताया कि फैशन शो प्रतियोगिता में निर्णायक रूपक दास , मधु बनर्जी और विनीता गुलेच्छा ने बारीकी से सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा। फैशन शो कॉडिनेटर रश्मि चौहान और महिपाल सिंह ने बताया कि मारवाड़ी रजवाड़ी परिधान को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर कंचन लोहिया, शिल्पा अग्रवाल, नलिनी बंसल, इंदु चोपड़ा, निधि सिंह, मनीषा शर्मा, प्रेमवती, अरुणा राठी, स्वाति माथुर, रीना जैन सहित लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सदस्य मौजुद रही।
यह रहे विजेता
मारवाड़ी रजवाड़ी फैशन शो प्रतियोगिता में हेमलता चोपड़ा ने विनर का खिताब जीता, वही मीनाक्षी फर्स्ट रनरअप और दीपिका रहिया सेकंड रनर अप रही।
(Udaipur Kiran) / सतीश