ENTERTAINMENT

बहन-दोस्त के साथ मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद पहुंचीं जवाई

लेपर्ड सफारी के दौरान नाश्ता करते उफीर जावेद।

पाली, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री और मॉडल उर्फी जावेद इन दिनों जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में है। यहां वे अपनी बहन डोली जावेद और फैशन डिजाइनर फ्रेंड श्वेता के साथ आई हैं। यहां उन्होंने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया और ट्रिप से जुड़े खूबसूरत पलों को अपने मोबाइल में कैप्चर किया।

उर्फी पाली के बेड़ा गांव के पास स्थित चीतागढ़ रिसोर्ट में रुकी हुई है। यहां उन्होंने दाल-बाटी और चूरमा समेत अन्य राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही पहाड़ियों के बीच चाय की चुस्कियां भी ली।

उनकी ट्रिप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वे जीप के ड्राइवर से पूछ रही है कि यहां एक लेपर्ड का नाम उर्फी रखा है ना। इस पर ड्राइवर हां बोलता है और कहता है वो लेपर्ड अभी सिर्फ डेढ़ साल की है। इस पर उर्फी खुश होकर कहती है कि हमें उस लेपर्ड को ढूंढना है। उर्फी अपनी बहन और फ्रेंड के साथ 16 जनवरी को उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरी थी। वहां से कार से बाली उपखंड के बेड़ा गांव के पास स्थित होटल चीतागढ़ रिसॉर्ट पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने सफारी की और लेपर्ड की साइटिंग की। साथ ही जवाई बांध के किनारे धूप सेंक रहे मगरमच्छ को भी अपने मोबाइल कैमरे में कैप्चर किया। उन्होंने फोटोज क्लिक करने के साथ रील्स भी बनाई।

स्पेशल गेस्ट होने के नाते रिसॉर्ट की तरफ से उनके लिए कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। रात को अलाव जलाकर डांस भी हुआ। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों का भी स्वाद चखा। खास कर दाल-बाटी, चूरमा उन्हें काफी पसंद आया। पिछले तीन दिनों से अलग-अलग तरह के राजस्थानी व्यंजन उन्हें परोसे जा रहे हैं।

उर्फी जावेद ने ‘मोस्ट सर्च्ड एशियन्स ऑफ गूगल 2022’ में अपनी जगह बनाई थी। इस लिस्ट में वो 57वें नंबर पर रही थी। वे हमेशा से ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रही हैं। ‘बिग बॉस’ के अलावा उर्फी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top