मुंबई,7 मई (हि . स.) । केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच करने के लिए आज 7 मई 2025 को शाम 4 बजे मैक्सी मैदान, रामबाग लेन, नूतन हाई स्कूल के सामने, कार्णिक रोड, कल्याण में “ऑपरेशन अभ्यास” नामक एक मॉक ड्रिल का आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। तदनुसार, आज फिर से ठाणे जिला कलेक्टर और नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे ने पूरी तैयारियों की समीक्षा की है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे ने कहा कि सभी एजेंसियां इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें। इस मॉक ड्रिल को केंद्रीय गृह विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें, सेल्फी न लें तथा मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। मॉक ड्रिल में घटित घटनाक्रम कल्याण और आसपास के इलाकों में एक साथ कुल 4 सायरन बजेंगे।आपको हवाई हमले/बम हमले की सूचना प्राप्त होगी। सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए जाएंगे।*नागरिकों को बिना भागे या शोर मचाए सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर घायलों व फंसे हुए नागरिकों को तुरंत बचाने तथा उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।इस मॉक ड्रिल के दौरान सरकार से निर्देश मिलने के बाद नागरिक सुरक्षा बल सायरन बजाकर नागरिकों को खतरे से आगाह करेगा। जिला कलेक्टर और ठाणे नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे (आईएएफ), संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण और ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ डी स्वामी . ने जनता से अपील की कि वे ध्यान रखें कि मॉक ड्रिल केवल तैयारियों का एक हिस्सा है और कोई वास्तविक आपदा नहीं हुई है। आई इस बैठक में अतिरिक्त ठाणे जिला कलेक्टर हरिश्चंद्र पाटिल, पद्मश्री डॉ. गजानन माने, निवासी उप जिला कलेक्टर तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संदीप माने, सभी उप जिला कलेक्टर, कल्याण तहसीलदार सचिन शेजल, नागरिक सुरक्षा बल, ठाणे उप नियंत्रक विजय जाधव, भिवंडी महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, सभी महानगरपालिकाओं के उपायुक्त, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. अनीता जवंजाल तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
