RAJASTHAN

माॅक ड्रिल: थर्मल पॉवर प्लांट धौलपुर में बाॅयलर फटने की सूचना, जांची सुरक्षा व्यवस्था 

थर्मल पॉवर प्लांट धौलपुर में बाॅयलर फटने की घटना पर माॅक ड्रील

धौलपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । धौलपुर थर्मल पॉवर प्लांट में बाॅयलर फटने की सूचना पर आज हडकंप मच गया। इसके बाद में थर्मल प्लांट प्रशासन की सूचना पर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस, प्रशासन व थर्मल पॉवर प्लांट के मुस्तैदी से स्थिति पर नियंत्रण किया गया। पूरे घटनाक्रम के बाद में यह पता चला कि यह सारी कवायद माॅक ड्रिल का हिस्सा है,तब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली।

आंतरिक सुरक्षा के पूर्वाभ्यास को लेकर बुधवार को थर्मल पॉवर प्लांट में इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रिल किया गया। अपहरान्ह 03:01 मिनट पर सबसे पहले में बाॅयलर फटने की सूचना पर थर्मल पॉवर प्लांट प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची एवं तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू की। हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति एवं तैयारियों का जायजा लिया। माॅकड्रिल के तहत् बाॅयलर में विस्फोट के बाद की स्थिति पर काबू पाने के लिए सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही थर्मल में उपलब्ध साधनों स्प्रींकलर सिस्टम,फायर हिडन सिस्टम,फायर ब्रिगेड से नियंत्रण का प्रयास किया गया। थर्मल के कंट्रोल रूम से सभी को दिशा निर्देशित किया। मौके पर थर्मल प्लांट के सेफ्टी हेड, इन्सिडेंट कंट्रोलर एवं फायर सेफ्टी ने स्थिति को काबू करने हेतु निर्देश दिये। इस कवायद के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सोनी एवं वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर मुनेश मीणा के साथ थानाधिकारी थाना कोतवाली, निहालगंज, सदर धौलपुर एवं यातायात प्रभारी मौके पर मय जाब्ता के सूचना मिलते ही पहुंचे। इसके साथ ही एबुलेंस 108, एंबुलेंस, प्रदूषण विभाग धौलपुर, अग्निशमन धौलपुर, जीआरपी एवं अन्य ने पहुंच कर सुरक्षा बंदोबस्त में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top