Madhya Pradesh

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में इलाज की सुविधा देंगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

विधायक ने मोबाइल मेडिकल यूनिट दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाभियान योजना अंतर्गत जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा दी गई है। मोबाइल मेडिकल यूनिट घर घर पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करवा रही है। यूनिट में चिकित्सा दल आदिवासी बस्तियों में पहुंचकर नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं।

विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन ने कलेक्ट्रेट से दो मोबाइल मेडिकल यूनिट को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम दिनेश शुक्ला, सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषि स्वर्ण ने बताया कि शिवपुरी जिले को 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्राप्त हुई है जो जिले के 186 आदिवासी बाहुल्य गांव में जहां स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है, वहां पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगी।

इन मोबाइल मेडिकल यूनिट में नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श, नि:शुल्क दवा एवं जांच सेवा, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, बीपी की जांच, मातृत्व स्वास्थ्य सेवाए, गैर संचारी रोगों की जांच, शुगर एवं बीपी जांच एवं उपचार, एनीमिया जांच एवं उपचार की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 6 सदस्य डाल रहेगा जिसमें चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्टाफ रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top