
जम्मू, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एक सराहनीय पहल के तहत भारतीय सेना ने समर्पित मोबाइल मेडिकल गश्त के माध्यम से राजौरी जिले के मंझीतेरा, मेला और थांडीदूब के सुदूर और वंचित गांवों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाईं। इस प्रयास से गुज्जर और बक्करवाल समुदायों सहित स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सहायता मिली जो अक्सर क्षेत्र के कठिन भूभाग और अलगाव के कारण बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहते हैं।
आवश्यक दवाओं और नैदानिक उपकरणों से लैस मोबाइल मेडिकल टीम ने मौके पर ही परामर्श, सामान्य बीमारियों का उपचार और टीकाकरण तथा स्वच्छता, पोषण और बीमारी की रोकथाम पर जागरूकता अभियान सहित निवारक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। इस पहल ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में एक महत्वपूर्ण अंतर को दूर किया जा सका।
स्थानीय लोगों ने सेना की दयालु सेवा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया जिसने न केवल तत्काल स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच में सुधार किया बल्कि भारतीय सेना और स्थानीय आबादी के बीच के बंधन को भी मजबूत किया। स्वास्थ्य सेवा में असमानताओं को दूर करने और इन हाशिए के समुदायों के बीच भेद्यता को कम करने के लिए इस पहल की व्यापक रूप से सराहना की गई है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
