RAJASTHAN

एमएनआईटी जयपुर के पीएचडी स्कॉलर रिकविंदर सिंह पांच महीने के लिए जर्मनी में

एमएनआईटी जयपुर के पीएचडी स्कॉलर रिकविंदर सिंह पांच महीने के लिए जर्मनी में

जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एमएनआईटी जयपुर के ऊर्जा और पर्यावरण केंद्र के बायो फ्यूल लैब के पीएचडी स्कॉलर रिकविंदर सिंह पांच महीने के लिए प्रोफेसर क्रिस्टोफ लिंडेन बर्गर की लैब, ओटीएच अम्बर्ग-वीडेन, जर्मनी गए हैं।

रिकविंदर ओटीएच अम्बर्ग-जर्मनी में जैव ऊर्जा के क्षेत्र में अपना शोध कार्य करेंगे। यह अकादमिक नवाचार और बवेरियन आकर्षण का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है और इसका परिसर ऐतिहासिक शहर अम्बर्ग में है, परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं, अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र और अक्षय ऊर्जा और अन्य प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों के लिए स्वागत करने वाला वातावरण है। ओटीएच अम्बर्ग आधुनिक प्रयोगशालाओं और सहयोगी स्थानों के माध्यम से स्थिरता, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटलीकरण की अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top