
—घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों से की बात
वाराणसी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनप्रतिनिधि होने का असली मतलब क्या होता है, इसकी मिसाल एमएलसी विनीत सिंह ने पेश की। मंगलवार को चोलापुर क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही को तड़पता देख उन्होंने न सिर्फ अपना काफिला रुकवाया, बल्कि घायल को तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाकर उसके इलाज के लिए डॉक्टरों से भी बातचीत की।
दरअसल एमएलसी विनीत सिंह अपने गोला गांव (चोलापुर)स्थित आवास से क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उदयपुर-महावीर बाजार, आजमगढ़ रोड पर सड़क किनारे भीड़ देख उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया। जब वह मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़ा है और लोगों की भीड़ उसे घेरकर तमाशबीन बनी हुई है। बिना एक पल गंवाए एमएलसी ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और घायल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
घायल की पहचान लालगंज, आजमगढ़ निवासी अर्जुन सरोज के रूप में हुई, जो इस समय सोनभद्र में बतौर सिपाही तैनात हैं। घायल सिपाही की पहचान होते ही एमएलसी विनीत सिंह ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों से फोन पर बात कर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। साथ ही, उन्होंने सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी और सिपाही के लिए हरसंभव सहायता का अनुरोध किया। एमएलसी ने घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। सोशल मीडिया पर लोग विनीत सिंह की इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
