Uttar Pradesh

तालाब की बैरीकेटिंग तोड़कर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध खड़े हुए विधायक 

सरोजनी नगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह फोटो
विधायक द्वारा मंडलायुक्त को सौंपा गया शिकायती पत्र फोटो

लखनऊ, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सरोजनी नगर के विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह ने खरिका वार्ड प्रथम में सरकारी तालाब पर बैरीकेटिंग तोड़कर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध मंडलायुक्त लखनऊ से शिकायत की है। कब्जा कर रहे दबंगों के विरुद्ध सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने लड़ाई आरम्भ की और अब विधायक उनके साथ डटकर खड़े हैं।

विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मंडलायुक्त अपने स्तर पर सरकारी तालाब पर हुए कब्जे की जांच करायें। इसमें नगर निगम के संलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिन्हित करा के उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। तालाब पर कब्जा करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। इसी तरह मौके पर कब्जा हुई जमीन की पैमाइश कराया जाये। पुलिस बल भेजकर पुन: बैरेकेटिंग कराया जाये।

उल्लेखनीय है कि खरिका प्रथम वार्ड निवासी शुभम ठाकुर और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सरकारी तालाब पर कब्जा करने की ​लिखित शिकायत मंडलायुक्त लखनऊ से की थी। मंडलायुक्त के यहां शिकायत के कई दिनों के बीत जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने अपने विधायक डाॅ. राजेश्वर सिंह के समक्ष अपनी बात रखी। तभी विधायक ने मंडलायुक्त को अपने स्तर से शिकायत की है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top