Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री याेगी से बुढ़वल मिल चलवाने को लेकर मिले विधायक

क्षेत्र में होने वाली विकास योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री से मिले नहीं वर्तमान विधायक फोटो

बाराबंकी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक शरद अवस्थी ने मुख्यमंत्री याेगी से मुलाकात कर क्षेत्र के कई विकास कार्यों को करवाने व बंद बुढ़वल मिल चलवाने को लेकर पत्र दिया।

विधायक ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए 48 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया था, लेकिन संपूर्ण धनराशि अभी नहीं मिली है, जिससे अधिग्रहण कार्य अधूरा है। शेष धनराशि दिलाने की आवश्यकता है ताकि आगे कार्य बढ़ सके।

विधायक ने कहा कि बाबा नारायण दास मंदिर से लोधेश्वर धाम महादेवा तक भक्त सड़क पर लेट कर परिक्रमा करते हुए आते हैं। यह सड़क कम चौड़ी है, जिससे दिक्क़तें होती है। इसे और सात मीटर चौड़ा कराया जाना जरूरी है। सूरतगंज से हेतमापुर तक भी सड़क सात मीटर कराई जाए। रामनगर के चंदनापुर में एक साल से आईटीआई भवन बन कर तैयार है, मगर उसे चलाया नहीं जा रहा।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top