हुगली, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के चुंचुड़ा के तृणमूल विधायक असित मजूमदार गुरुवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को देवानंदपुर ग्राम पंचायत इलाके में नाले पर रखे हुए स्लैब पर अचानक उसका पैर पड़ गया और उनके बाएं पैर में चोट आ गई।
इस घटना में विधायक को खुद इस बात का एहसास हुआ कि इलाके के नाले कितने खतरनाक हैं। खुद घायल होने के बाद असित मजूमदार ने नालियों पर से टूटे हुए स्लैब हटा दिए और उनके मरम्मत का आदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल की हार के बाद से विधायक असित मजूमदार खुद जनसंपर्क में सक्रिय हैं। वह प्रतिदिन किसी न किसी इलाके में अकेले जाते हैं। गुरुवार को उन्होंने देवानंदपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने उनसे उनसे पानी और जल निकासी व्यवस्था की शिकायत की।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय