नाहन, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन जिसे हेरिटेज टाउन के रूप में भी जाना जाता है, को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नगर के सौंदर्यकरण के तहत खुली नालियों और बड़े नालों को ढकने और व्यवस्थित करने का कार्य जारी है। इसके साथ ही इन स्थानों को आकर्षक बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है।
विधायक अजय सोलंकी के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और विकसित करने के लिए कई योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक ने नगर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मीडिया से बातचीत में विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन को सुंदर और स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शहर की नालियों और नालों को ढककर व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिले। साथ ही गलियों को पक्का करने और अन्य सौंदर्यकरण कार्यों पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
विधायक ने यह भी कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य नाहन को एक ऐसा शहर बनाना है जो न केवल स्वच्छ हो बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी आकर्षक हो। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर