बाराबंकी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ के चचेरे भाई को शुक्रवार सुबह सांप ने डस लिया। वह चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर भागा और वहीं जमीन पर गिर गए। विधायक अपनी निजी जीप से उसे सीएचसी कोठी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने 16 इंजेक्शन लगाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी उपचार से फायदा ना होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।
कोठी थाना क्षेत्र के गुलामाबाद मजरे मीरापुर गांव क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत का गांव है। शुक्रवार सुबह उसका चचेरा भाई राकेश रावत (29) पुत्र दयाराम रावत घर के अंदर कमरे में सामान ढूंढ रहा था। इसी दौरान वहां पहले से छिपे जहरीले सांप ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया। वह चिल्लाते हुए घर से बाहर की ओर भगा। यहां जमीन पर धड़ाम से गिर गया। लोगों की भीड़ एकत्र हुई। क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व कौशलेंद्र शुक्ला अपनी निजी जीप से उसे तत्काल सीएचसी कोठी पहुंचाया। चिकित्सक डॉक्टर हसीब के द्वारा उपचार के साथ 16 इंजेक्शन लगाए गए। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। शाम तक दो बोतल ब्लड चढ़ाने के साथ चिकित्सकों उपचार से हालत स्थिर है। इस सूचना के क्षेत्र में फैलने पर विधायक आवास पर शाम तक लोगों आवाजाही लगी रही।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा