Uttar Pradesh

7 करोड़ से होगा थाना रामगढ़ का निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास

शिलान्यास करते विधायक, डीएम, एसएसपी

फिरोजाबाद, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को भाजपा विधायक मनीष असीजा ने जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 7 करोड़ की लागत से होगा।थाना रामगढ़ के 7 करोड़ से बनने वाले नव निर्मित किए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सदर विधायक मनीष असीजा और जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। विधायक मनीष असीजा ने बताया कि यह थाना तीन मंजिला होगा। जिसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं थाना प्रभारी को प्रदान की जाएंगी। बंदियों के लिए हवालात, शस्त्रागार के साथ ही मेस भी तैयार होगा। इसके साथ ही विभिन्न कक्ष तैयार होंगे। इस थाने के बनने से यहां के लोगों को राहत मिलेगी और आसपास के क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। इसका निर्माण दो सालों में पूरा किया जाना है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस कर्मियों को बेहतर वातावरण मिल सके, इसके लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top