Haryana

फरीदाबाद में विधायक ने देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

सिल्वर सिटी मॉल में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखते भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा।

गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित, कलाकारों की तारीफ की

फरीदाबाद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म फरीदाबाद के सिल्वर सिटी मॉल देखी। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड की सच्ची घटना पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म न्याय की जीत को दर्शाती है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि सच्ची पत्रकारिता हमेशा समाज को न्याय दिलाने का काम करती है। इसीलिए पत्रकार समाज का आइना होते हैं। पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। विधायक मूलचंद शर्मा ने अपने करीब पोने दो सौ कार्यकर्ताओं के साथ यह फिल्म देखी और फिल्म में दिखाए गए दर्दनाक और मार्मिक दृश्य को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ गोधरा कांड झकझोर देने वाला था। इस कांड के सभी असल दोषियों को सजा मिलना ही उन सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यज्ञ में आहुति के बराबर होगी। उन्होंने फिल्म में किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top