हरिद्वार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर की गई फायरिंग प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विधायक उमेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के लिए हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल रुड़की रवाना हो गए हैं।
यह जानकारी देते हुए श्री डोबाल ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसी सिलसिले में रुड़की पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा और उनके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उक्त जानकारी देने के बाद पुलिस अधीक्षक डोबाल स्वयं रुड़की के लिए रवाना हो गए।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला