उदयपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का मंगलवार को शहर विधायक ताराचंद जैन और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया। गांधी ग्राउंड और फतेहसागर सहित कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गांधी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विधायक जैन, उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो और किसी प्रकार की कमी न रहे। इसके बाद विधायक जैन और अधिकारी फतेहसागर पहुंचे, जहां गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों का भी जायजा लिया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य और आकर्षक बनाया जाए, ताकि समारोह यादगार बन सके।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता