Haryana

सोनीपत: विकास के लिए समर्पित हैं विधायक सुरेंद्र पंवार: समीक्षा पंवार

22 Snp-     सोनीपत: समाज सेविका समीक्षा पंवार जनसंपर्क         अभियान के दौरान।

सोनीपत, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज

सेविका समीक्षा पंवार ने सोनीपत की जनता के प्रति आदर और सम्मान

का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि सोनीपत विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पित विधायक सुरेंद्र

पंवार के लिए जनता उनके परिवार की तरह है। उनके हर सुख-दुख में शामिल होना उनकी जिम्मेदारी

है।

समीक्षा

पंवार ने सोनीपत के विभिन्न इलाकों जैसे मालिक कॉलोनी, मॉडल टाउन, वेस्ट रामनगर और

ब्रह्म कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से संवाद किया। इस दौरान,

लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समीक्षा पंवार ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार

ने सोनीपत को विकास की राह पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। सरकार से बजट

की मांग के बावजूद कोई सहायता नहीं मिलने पर भी उन्होंने अपने दम पर कई विकास कार्यों

को करवाया। सोनीपत को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका सपना आज भी जीवंत है और इसे हर हाल

में पूरा करने का उन्होंने संकल्प लिया है।

(Udaipur Kiran) परवाना / सुमन भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top