Uttrakhand

विधायक सुमित हृदयेश का आरोप: हल्द्वानी के विकास कार्यों में प्रशासन द्वारा भेदभाव

हल्द्वानी विधानसभा की अनदेखी का मुद्दा

हल्द्वानी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार और जिला प्रशासन पर हल्द्वानी विधानसभा की अनदेखी और विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें विस्तार से अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है।

विधायक सुमित हृदयेश ने आराेप लगाया कि उन्हाेंने खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। उन्हाेंने कहा कि प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है। हल्द्वानी में तोड़-फोड़ का काम ताे जारी है, लेकिन हमारी बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं काे रोका जा रहा है।

सुमित ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्हाेंने जाेर देकर कहा कि हल्द्वानी के विकास में इस तरह का अवराेध स्वीकार्य नहीं हाेगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top