HimachalPradesh

पांवटा साहिब में रंगों के महापर्व होली की धूम, विधायक सुखराम चौधरी ने दी बधाई

नाहन, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब नगर परिषद में होली का रंग-बिरंगा उत्सव बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस खुशी के मौके पर नगर परिषद के पार्षद, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने शिरकत की।

होली के रंगों और संगीत के बीच सभी ने मिलकर इस पर्व को धूमधाम से मनाया। विधायक सुखराम चौधरी ने सभी को रंग लगाया और होली की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है। इसे मिल-जुलकर मनाने से समाज में एकता और सद्भाव बना रहता है।

कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी लोक संगीत की धुनों पर माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया। विधायक सुखराम चौधरी ने पहाड़ी गानों पर जमकर नाटी डाली जिससे वहां मौजूद लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top