RAJASTHAN

कलेक्टर से बोलीं विधायक सिद्धीकुमारी, सूरसागर बीकानेर की धरोहर, निकालें स्थायी समाधान

जायजा लेतीं विधायक सिद्धीकुमारी

बीकानेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों बारिश के बाद सूरसागर की दीवार ढहने के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़क का आज बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने मौके पर जाकर जायजा लिया और निर्माण कार्य को लेकर जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर नाराजगी जताई। सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर की धरोहर सूरसागर को भाजपा सरकार ने एक झील के तौर पर निर्मित किया था कांग्रेस सरकार की बेरुखी और प्रशासन की लापरवाही से हर बार सूरसागर को नुकसान पहुंचता है।

सिद्धि कुमारी ने जिला कलेक्टर से कहा जिस तरह का निर्माण कार्य चल रहा है। ये स्थाई समाधान नहीं है सूरसागर बीकानेर की धरोहर है इसके लिए मेट्रो सीटी के टाऊन प्लानर द्वारा मैप बनाकर इसका स्थाई समाधान निकलना चाहिए जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जिससे समय और पैसे की बचत भी हो और आस पास के लोगों को भी नुकसान ना हो। इस मौके पर भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, जिला मंत्री मनीष सोनी, ओम प्रकाश मीणा, जमनलाल गजरा साथ रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी

Most Popular

To Top