-55 करोड़ रुपये का सीवरेज और पेयजल
प्लान तैयार किया गया है
सोनीपत, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
राई
से विधायक कृष्णा गहलावत ने राई विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
बताते हुए सीवरेज और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। उन्होंने
कहा कि कुंडली से लेकर मुरथल तक के क्षेत्रों में इन सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान
तैयार किया जाए। विधायक ने कुंडली, राई, बहालगढ़ और मुरथल में गलियों के निर्माण और
पानी निकासी की उचित व्यवस्था की मांग भी की।
गुरुवार
को एथनीक इंडिया राई में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों
से कुंडली नगरपालिका क्षेत्र की पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित
करने को कहा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा
55 करोड़ रुपये का सीवरेज और पेयजल प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत पूरे कुंडली
नगर पालिका क्षेत्र की योजना बनाई गई है।
विधायक
ने लांडा कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में कच्ची गलियों की स्थिति पर चिंता जताई और
कहा कि पुरानी कॉलोनियों को भी प्राथमिकता दी जाए। बैठक में एसडीएम अमित कुमार, सीईओ
जिला परिषद राकेश सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों
के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए
कि विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना