Bihar

जनता से किए हर वादे पर खड़ा हूं : विधायक शंकर सिंह

शिलान्यास करते शंकर सिंह

पूर्णिया, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क एनडीबी योजना के तहत रूपौली प्रखंड क्षेत्र के गद्दी चौक के समीप गोड़ियर भवानीपुर से गोड़ियर आदिवासी पथ में 780 मीटर पर आरसीसी पुल एवं पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जनता से किए हर वादे पर खड़ा हूं, आगे भी आप सभी की सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा।

उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के आशीर्वाद से साकार हो रहा है। विभागीय अभियंता ने बताया कि पुल और सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 74 लाख की स्वीकृति मिली है।निर्दलीय विधायक ने कहा कि मैं जनता भगवान के आशीर्वाद से विधायक बना हूं और जनता से किए हर वादे पर पूरी निष्ठा के साथ खड़ा हूं। मेरा लक्ष्य है कि पिछड़े रूपौली को एक विकसित क्षेत्र के रूप में खड़ा कर सकूं।

उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही शेखपुरा, डुमरी घाट, भगवा बासा, धोबगट्टा घाट और घोषाय घाट के पुल निर्माण का टेंडर होगा। इसके अलावा आगामी 4-5 महीनों में 100 सड़कों का शिलान्यास और विधायक निधि से करीब 150 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्दलीय विधायक ने बताया कि रूपौली रेफरल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा और बी कोठी व मोहनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि रूपौली में डिग्री कॉलेज स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है और चुनाव से पूर्व इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

मौके पर शेखपुरा पंचायत के मुखिया जफर आलम उर्फ जप्पो बाबू, पूर्व मुखिया मो आशिफ, गणेश ठाकुर, जय नारायण मंडल, मो शमशेर आलम तेजो शर्मा, सोनू, सुमन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top