पूर्व विधायक एक नारियल नशाबंदी कार्यक्रम का भी तोड़ लें तो जनता के लिए अच्छा होगा
कैथल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन करने के विवाद में गुहला के पूर्व विधायक और मौजूदा विधायकों में जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। मौजूदा विधायक देवेंद्र हंस ने शुक्रवार को इस विवाद पर कहा कि उनका तो यही मकसद है कि जनता का काम होता रहे। उद्घाटन करके कौन नंबर बन गया। वह ऐसे प्रखंड में नहीं पड़ते। वे जनता के आंखों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। जिन लोगों ने 10 साल पैसा कमाया है और लोगों के काम को कोई तवज्जो नहीं दी। वह अब ऐसे नारियल फोड़ कर नंबर बना रहे हैं। उद्घाटन से नंबर नहीं बनते नंबर जनता बनाती है। या तो पैसा कमा लो या नाम कमा लो। न उन्हें कमीशन का लालच है न ही नारियल तोड़ने का शौक। उन्होंने सीवन की इस सड़क का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। सीएम नायब सैनी को भी बताया था कि यह कभी उनका भी कार्य क्षेत्र रहा है।
जिन लोगों को सड़क का नारियल फोड़ने का शौक है। वह नशे के खिलाफ भी आवाज़ उठाएं। एक नारियल नशाबंदी का भी फोड़ें और अपने परिवार के लोगों को नशे के कारोबार से दूर करें। हंस ने कहा कि उन्हें लोगों की समस्या उठाने का शौक है। वह यह काम कर भी रहे हैं। जिनको उद्घाटन करने का शौक है वह अपनी गाड़ियों में नारियल भरकर चलते हैं। जहां कोई नया निर्माण देखा नारियल फोड़कर फोटो खिंचवा ली। ऐसे लोगों को सस्ती लोकप्रियता के लिए नारियल तोड़ने दीजिए। वे अपना काम कर रहे हैं और इसी तरह आगे भी लोगों की समस्याओं को उठाते रहेंगे। काम होना चाहिए। फिर उसका उद्घाटन चाहे कोई कर जाए, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह इसी तरह जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाते रहेंगे।
मौजूदा विधायक कुलवंत बाजीगर ने सीवन की सड़क के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर उद्घाटन कर दिया था। इस सड़क के लिए मौजूदा विधायक कुलवंत बाजीगर ने विधानसभा में आवाजउठाई थी। इसके बाद पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक में जुबानी तकरार शुरू हो गई थी। इस मुद्दे पर दोनों के बीच अभी भी जुबानी जंग जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज