Haryana

विधायक राजेश जून ने विधानसभा के बजट सत्र में बहादुरगढ़ हलके की समस्याएं व नई योजनाओं की उठाई मांग

बजट सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा में बहादुरगढ़ हलके की समस्याओं के समाधान व नई योजनाओं की मांग रखते विधायक राजेश जून।

झज्जर, 18 मार्च बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने मंगलवार को विधानसभा में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा विधानसभा में पेश 2.05 लाख करोड़ के बजट को प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने वाला बताया और बहादुरगढ़ हल्के ही कई समस्याओं के समाधान समेत विकास की कोई अन्य योजनाएं मंजूर करने की मांग की।मंगलवार को बजट सत्र में अपनी बात रखते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि बहादुरगढ़ एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां लाखों श्रमिक कार्यरत हैं। लेकिन सरकारी स्कूल कम होने के कारण श्रमिकों के सभी बच्चों को कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं में प्रवेश नहीं मिल पाता। इसलिए उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दिल्ली भेजना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाए और जब तक स्कूलों की संख्या नहीं बढ़ती तब तक सरकारी स्कूलों को दो शिफ्ट में चलाया जाए ताकि बहादुरगढ़ में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को दिल्ली या दूसरी जगह पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़े।राजेश जून ने सदन में कहा कि दिल्ली से सटा होने व खरखोदा मारुति प्लांट के नजदीक होने के कारण बहादुरगढ़ में ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए बहादुरगढ़ में एक नए बाइपास की जरूरत है जो टीकरी गांव से शुरू होकर निजामपुर, बामडोली, बराही, आसौदा से होते हुए नेशनल हाईवे-9 या केएमपी के आसपास कनेक्ट हो।जून ने शहर के सरकारी अस्पताल की ओटी में सीटी स्कैन आदि अत्यधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे व केएमपी पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं में इलाज के लिए इन सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर में रेलवे फाटक पर जाम लगा रहता है और रेलवे फाटक और करने के समय अब तक काफी जान माल के हादसे से हो चुके हैं इसलिए बहादुरगढ़ के तीन रेलवे फाटक पर तीन ओवर ब्रिज बनाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। बहादुरगढ़ में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जनता बहुत परेशान है । सीवर आए दिन जाम रहते हैं । इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार बहादुरगढ़ के लिए सीवर पाइप लाइन साफ करने के लिए मशीन दिलाई जाए या किराए पर मशीन लेने को मंजूरी मिले।जून ने दिल्ली-कटरा हाईवे की निलोठी गांव के पास कनेक्टिविटी देने और पहलवानों के लिए प्रसिद्ध गांव मांडोठी में स्टेडियम बनवाने की मांग की। राज्य बजट की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को राज्य के बजट के संबंध में जनप्रतिनिधियों व प्रदेश की जनता से लगभग 11 हजार सुझाव मिले थे। उन सुझावों को शामिल करके प्रदेश सरकार ने 2.05 लाख करोड़ का बेहतरीन बजट तैयार किया और प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी से हरियाणा प्रदेश की जनता खुश है और यही कारण है कि भविष्य में भी हरियाणा में भाजपा की सरकार निरंतर बनती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top