Bihar

विधायक ने सदन में उठाया बुनकरों का मुद्दा

अजीत शर्मा

भागलपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने बुधवार को सदन में गैर सरकारी संकल्प संख्या-108 के माध्यम से सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा कि वह भागलपुर सहित राज्य में बुनकरों की बदहाल स्थिति के आकलन एवं उसकी बेहतरी का सुझाव देने के लिये राज्य बुनकर आयोग का गठन करे। राज्य बुनकर आयोग के गठन की मंशा के पीछे बुनकरों की बदहाल स्थिति है। बुनकर न सिर्फ विपन्न हैं बल्कि समाज की मुख्य धारा में पिछड़े हुए हैं।

उन्हाेंने कहा कि बुनकरों को सहायता नहीं मिलने पर भागलपुर की सिल्क सिटी की छवि भी प्रभावित होगी। बुनकर शिल्पकार के रूप में इस राज्य की आर्थिक स्थिति को समृद्ध करने एवं राज्य की पहचान देश विदेश तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, परंतु अभी तक सरकार द्वारा इनके पिछड़ेपन और गरीबी के बारे में कोई सर्वेक्षण तक नहीं कराया गया है। इतना ही नहीं, जो जाति आधारित गणना करायी गयी है उसमें भी बुनकरों की विशेष रूप से गिनती नहीं हुई है। इसलिये बुनकरों की बदहाल स्थिति के आकलन एवं सुझाव हेतु राज्य बुनकर आयोग का गठन आवश्यक है, जिसके लिये भागलपुर विधायक ने पहल की और उन्होंने कहा है कि भले मेरी मांग आज ठुकरा दी गयी परंतु मैं लगातार बुनकरों के हितों के लिये आवाज उठाता रहा हूं और भविष्य में भी उठाता रहूंगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top