Uttar Pradesh

कुंदरकी विधानसभा ​के सभी गांवों को आदर्श बनाने के लिए विधायक ने उठाई मांग

लखनऊ में  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलते कुंदरकी विधासभा के विधायक रामवीर सिंह ठाकुर

मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधासभा के विधायक रामवीर सिंह ठाकुर शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले और कुंदरकी विधानसभा के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कुंदरकी विधानसभा के सभी ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने की मांग की।

भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर ने डिप्टी सीएम को बताया कि कुंदरकी विधानसभा में अधिकतम आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। इस विधानसभा में सबसे अधिक 198 ग्राम है। उन्होंने कुंदरकी विधानसभा के ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने की मांग की, जिससे प्रत्येक ग्राम में पार्क, अंत्येष्टि स्थल, बारात घर, स्वच्छ जल की उपलब्धता होगी और हर गांव में पक्की सड़कें बन जाएंगी। विधायक रामवीर सिंह ठाकुर के मीडिया प्रभारी रचित गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मुरादाबाद भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता एडवोकेट, भाजपा नेता मयंक अग्रवाल एवं नजमुल हसन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top