HEADLINES

विधायक प्रदीप यादव और पूर्व विधायक रणधीर सिंह कोर्ट में पेश

पेशी के बाद न्यायालय परिसर से निकलते विधायक

दुमका, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एमपी एमएलए की विशेष अदालत में कांग्रेस पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह की पेशी शुक्रवार को हुई। मामले में दोनों नेताओं की पेशी विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी की अदालत में हुई । मामले में शिकायतकर्ता की गवाही दर्ज की गयी। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 16 अप्रैल को निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 15 सितंबर 2010 का है। जब देवघर में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर तत्कालीन झाविमो पार्टी के विधायक प्रदीप यादव और रणधीर सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था। जाम को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। मामले में दंडाधिकारी के रूप में तैनात शिकायतकर्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधीर ओहदार ने लोक संपति अधिनियम के तहत 12 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मामले में एक अन्य आरोपी प्रमोद विद्यार्थी की रिहाई हो चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top