जबलपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि पर गरबे के आयोजन को लेकर चल रहे विवाद पर उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने स्पष्ट कहा है कि गरबे में प्रवेश करने वालों की आइडेंटिटी चेक की जाए। जो केवल हिंदू धर्म संस्क्रति मानते हैं, उनको ही प्रवेश दिया जाए। ऐसे लोग जो इस मान्यता को नहीं मानते उनको प्रवेश न दिया जाए, क्योंकि जब हम उनके धर्म और आस्था के कार्यक्रम में नहीं जाते तो वह फिर हमारे धर्म के कार्यक्रम में क्यों आते हैं
उल्लेखनीय है कि बजरंग दल ने अन्य धर्म के लोगों के गरबा में प्रवेश को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। चेतावनी के साथ प्रवेश को लेकर बजरंग दल के साथ प्रशासनिक झड़प भी हो चुकी है । संस्कृति बचाने और फूहड़ता के खिलाफ बजरंग दल के इस अभियान को अन्य हिंदूवादी संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक