
सामान्य
बस स्टैंड को सेक्टर 7 में शिफ्ट करने का प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
शहरी
सौंदर्यीकरण और अन्य मांगें
सोनीपत, 6 मार्च (Udaipur Kiran) ।
हरियाणा
विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने
इस सत्र में सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक दर्जन से अधिक तारांकित और अतारांकित
प्रश्नों को उठाने की तैयारी की है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर सरकार से चर्चा
के लिए समय मांगा गया है। विधायक
निखिल मदान ने सोनीपत में ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सामान्य बस
स्टैंड को सेक्टर 7 में शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्तावित स्थान का उन्होंने
एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया है।
यह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है और बस स्टैंड के लिए उपयुक्त मानी जा रही
है। विधायक का पूरा प्रयास है कि इस स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो।
विधायक
ने सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया
है। उन्होंने चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने, प्रसूति विभाग की नई बिल्डिंग के निर्माण
को जल्द शुरू करने और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग उठाई है। मिशन
चौक ओवरब्रिज को चौड़ा करने, ड्रेन नंबर 6 को ढकने और शहर में भव्य दशहरा ग्राउंड बनाने
जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी विधायक सरकार से सकारात्मक कार्रवाई की मांग करेंगे।
शहर के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए पांच पांडव द्वारों के निर्माण को जल्द पूरा
करने, 133 केवी के नए सबस्टेशन लगाने, बहालगढ़ रोड पर बनी ऑटो मार्केट को सेक्टर 3
में शिफ्ट करने और सोनीपत में अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने जैसे मुद्दे भी उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, सेक्टर 3 में निगम कार्यालय के निर्माण, लेजर वैली पार्क के निर्माण और
भू-स्वामित्व योजना के तहत 20 सालों से मालिकाना हक रखने वाले लोगों की रजिस्ट्री कराने
के लिए भी सरकार से अनुरोध किया जाएगा। सेक्टर 7 में नए बस स्टैंड की प्रस्तावित जगह
का निरीक्षण करते हुए विधायक निखिल मदान के साथ एचएसवीपी विभाग के सहायक अभियंता अमित
वशिष्ठ, कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार, कुलदीप वत्स सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
