वाराणसी,25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम में 52वें दिन रविवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने पिशाचमोचन वॉर्ड में प्रवास किया। प्रवास के दौरान विधायक ने वार्ड के मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर समस्या को देखा। सीवर लाइन चोक होने की शिकायत के संदर्भ में मौके पर जाकर निरीक्षण किया। समस्या के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने कामायनी नगर में वर्षों से बंद कूप क्षेत्र को खुलवाया ।
नगर निगम के अफसरों को कूप क्षेत्र से झाड़ियां हटाकर, सफाई करने के लिए हिदायत दी। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक ने कामायनी नगर पार्क में पौधारोपण किया। इसके बाद पार्क की स्थिति के दृष्टिगत और सुंदरीकरण के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा । पिशाचमोचन कुंड का निरीक्षण कर आग़ामी पितृपक्ष माह को देखते हुए कुंड के साथ आसपास के सड़क की सफाई ,लाइटिंग व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र लिखा। पितृपक्ष में यहां श्राद्ध कर्म के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए व्यवस्था पर जोर दिया। पिशाचमोचन पार्क में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता हीन कार्य को देखकर विधायक ने कार्य रुकवाकर संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निर्देश दिया। भ्रमण के पश्चात चेतगंज क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर, स्थानीय लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा किया। चौपाल के दौरान पेयजल समस्या की शिकायत पर जलकल विभाग के अभियंता को गोदौलिया से लहुराबीर तक सड़क के दोनो तरफ, पेयजल की डी आई पाइपलाइन बिछाने के लिए निर्देशित किया। चौपाल में नगर निगम के जोनल अधिकारी जितेंद्र आनंद, सहायक अभियंता जलकल प्रीति, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, पार्षद मनीष गुप्ता, पार्षद इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अनंत राज गुप्ता, अमरेश गुप्ता, पूर्व पार्षद आशु श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव