Uttar Pradesh

हाथ जोड़ती रहीं विधायिक नसीम सोलंकी , लेकिन नहीं रुका बुल्डोजर

महापौर से हाथ जोड़ती विधायिका का फोटो चित्र

कानपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर के ग्वालटोली इलाके में नाले के ऊपर बड़ी संख्या में लोग अवैध तरीके से घर बनाकर निवास कर रहे थे। जिसे लेकर शुक्रवार को महापौर प्रमिला पांडेय दलबल के साथ अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करने पहुंची। उनके वहां पहुंचते ही क्षेत्रीय विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुँची। उन्होंने हाथ जोड़कर महापौर से सात दिनों का समय भी मांगा, लेकिन महापौर ने उनकी एक न सुनी और कहा कि एक मिनट का समय नहीं दूंगी।वहीं अतिक्रमण की कार्रवाई को अधिकारियों ने जारी रखा। इस दौरान महापौर ने विधायिका को बहू कहकर संबोधित किया और जिस अंदाज में दोनों ओर से मां और बहू शब्द प्रयोग हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ग्वालटोली थाना अंतर्गत एशिया का सबसे बड़ा करीब 20 फुट चौड़ा सीसामऊ नाला सदैव चर्चा में रहता है। इस नाले में सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने के लिए बड़ी-बड़ी स्लैब डाली गई थी। लेकिन इलाकाई लोगों ने नाले के ऊपर ही अवैध रुप से अतिक्रमण कर घर बनाकर रहने लगे। जिसके चलते महापौर प्रमिला पांडेय ने 24 घण्टे पहले इस जगह का मुआयना किया। फिर अगले ही दिन नगर निगम कर्मचारी और अधिकारियों को लेकर बुलडोजर के साथ कार्रवाई करने पहुँची। जहां पर उन्होंने अवैध तरीके से रह रहे लोगों को एक घंटे की मोहलत देते हुए मकानों को खाली करने का आदेश दिया। इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

बुलडोजर की कार्रवाई की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुंच गई। जहां पर उन्होंने महापौर प्रमिला पांडेय से हाथ जोड़कर इस कार्रवाई को रुकवाते हुए एक सप्ताह का समय मांगा, लेकिन महापौर ने उनकी एक न सुनी बल्कि इस कार्रवाई को जारी रखा।

दरअसल तीन दिन पहले एक पांच साल की बच्ची खेल-खेल में इसी नाले में गिरकर गई थी। जिससे कि उसकी मौत हो गई थी। इसी घटना के चलते नगर निगम द्वारा इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top