
अखनूर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । अखनूर बस स्टैंड पर वर्षों से खस्ता हाल में पड़े पैसेंजर शेड का नवीनीकरण कर आज विधायक मोहन लाल भगत ने इसका लोकार्पण किया। इस कार्य का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है जिससे बस स्टैंड पर सफर करने वाले लोगों को अब आरामदायक इंतजार स्थल उपलब्ध होगा।
इस परियोजना के तहत शेड का निर्माण, चबूतरे का नवीनीकरण, फुटपाथ की मरम्मत और अन्य संबद्ध कार्यों को अंजाम दिया गया जिसकी कुल लागत 9.52 लाख रुपये रही। इस विकास कार्य को जिला कैपेक्स योजना के तहत नगर समिति अखनूर द्वारा संपन्न किया गया।
लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक मोहन लाल भगत के साथ नगर समिति अखनूर के कार्यकारी अधिकारी ताहिर हाफिज (जेकेएएस) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपेश सिंह, संजय सराफ, पूर्व पार्षद राकेश मल्होत्रा, कर्ण सिंह, नीरज शर्मा, गौरव सिंह, अशोक लंगर, रंजीत रोहमेत्रा, लाल चंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक मोहन लाल भगत ने कहा कि अखनूर विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे विधानसभा में स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चिनाब नदी के तटीकरण, मिनी सचिवालय के अधूरे कार्य, उपजिला अस्पताल की पुरानी इमारत के पुनः संचालन जैसे अहम मुद्दों को प्रमुखता से विधानसभा में उठाया गया है और इनका जल्द समाधान करवाने के लिए प्रयासरत हैं।
विधायक ने आगे कहा कि वर्षों से खस्ताहाल पड़े अखनूर के स्टेडियम के मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में उठाया और खेल मंत्री को मौके पर लाकर जांच की मांग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा। भ्रष्टाचार या लापरवाही करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि अखनूर की आवाज को अपने क्षेत्र से लेकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा तक बुलंदी से उठाया जाएगा। क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और मैं हर मोर्चे पर आपके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
