Jammu & Kashmir

विधायक मनकोटिया ने चनैनी बस स्टैंड में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक मनकोटिया ने चनैनी बस स्टैंड में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

जम्मू, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वीरवार को चनैनी बस स्टैंड में विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने जनता दरबार लगाकर लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और मौके पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम बीपीएल सूची से कट गए हैं उनके लिए जल्द ही एक पुनरीक्षण समिति (रिव्यू कमेटी) का गठन किया जाएगा। पीएमजीएसवाई योजना के तहत जिन सड़कों का अभी तक सर्वे नहीं हुआ है उनका सर्वे जल्द कराया जाएगा। इसके साथ ही पीएमएवाई योजना के अंतर्गत जिन पात्र लाभार्थियों के पक्के मकान बनने से छूट गए हैं उनके लिए भी जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा।

विधायक मनकोटिया ने घोषणा की कि हर महीने की 12 तारीख को चनैनी में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए बताया कि आज चनैनी में इस अभियान को लेकर बैठक भी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top