Jammu & Kashmir

विधायक ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

विधायक ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

जम्मू, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । चेनानी के विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने आज नगर पालिका कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मनकोटिया ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

जनता की शिकायतें मुख्य रूप से सड़क निर्माण, पानी और बिजली की समस्याओं, और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित थीं। मनकोटिया ने अधिकारियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। मनकोटिया ने कहा जनता ने मुझे सेवा का मौका दिया है, और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली जिम्मेदारी है। मैं हर समय उनके लिए उपलब्ध हूं और उनका हर मुद्दा मेरी प्राथमिकता है। मनकोटिया ने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top