Assam

विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कोकराझार में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए

विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कोकराझार में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए
विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कोकराझार में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए
विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कोकराझार में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए
विधायक लॉरेंस इस्लारी ने कोकराझार में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए

कोकराझार (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।असम सरकार के वित्त, सहायता और पुनर्वास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में विकास के 12 दिन पहल के हिस्से के रूप में आज कोकराझार के बोडोफा सांस्कृतिक प्रकल्प में हिताधिकारियों को चेक वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में विधायक लॉरेंस इस्लारी ने लाभार्थियों को चेक सौंपे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कोकराझार जिले के 331 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी औपचारिकरण योजना (पीएमएफएमई सीड कैपिटल) के तहत चेक वितरित किए। साथ ही, असम माइक्रोफाइनेंस प्रोत्साहन और राहत योजना 2021 के तहत तीसरे श्रेणी के 119 कर्जदारों को दूसरे चरण में ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न आपदाओं से प्रभावित 4,586 लोगों को सीधे वित्तीय सहायता दी गई।

मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए विधायक इस्लारी ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और कहा कि यह विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल लाभार्थियों और उनके परिवारों को सशक्त बनाकर जिले में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।

इस कार्यक्रम में एडीसी कविता डेका, नित्य बिनोद वारी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top