नवादा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड में स्वीकृत आधा दर्जन सम्पर्क पथों का शनिवार को विधायक मोहम्मद कामरान ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि कौआकोल प्रखंड में पीएमजीएसवाई जमुई-मननपुर से गुड्डन मांझी के घर से अर्जुन रविदास के घर तक 0.222 किलोमीटर,रोह-कौआकोल रोड से तुरियाडीह तक 0.440 किलोमीटर,कचना-कौआकोल रोड से भोरमबाग बजरंगबली मंदिर तक 1.400 किलोमीटर,एल043 पीडब्लूडी कौआकोल रोड से कटनी तक 1.820 किलोमीटर,बड़राजी-पकरीबरावां भाया कौआकोल रोड से बिशनपुर गांव तक 0.910 किलोमीटर तथा एल083 पीएमजीएसवाई रोड कुतुबचक से खैरा तक 3.240 किलोमीटर नए सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसका शिलान्यास शनिवार को किया गया। विधायक ने कहा कि गोविंदपुर विधानसभा में जनता मालिकों के आशीर्वाद मिलने के बाद सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।
प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही शेष बचे सभी कच्ची सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिन सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया,वहां के सम्बंधित जनता की मांग उक्त सड़क के निर्माण कराने की वर्षों से थी। जिसके निर्माण होने के साथ ही उनलोगों की काफी पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। इसके पूर्व विधायक के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा सड़क निर्माण कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार जताया। विधायक मोहम्मद कामरान ने भी सम्बंधित संवेदक को सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी एवं शिकायत मिलने पर सम्बंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पदाधिकारियों के पास लिखा जाएगा। मौके पर प्रखण्ड राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन