Haryana

पलवल में विधायक ने  किया करोडों  के विकास कार्यों का शिलान्यास

Palwal: MLA Harendra Ramratan lays foundation stone of development works worth crores of rupees

पलवल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल की होडल नगर परिषद के वार्डों में 13 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुक्रवार को विधायक हरेंद्र रामरतन ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन, वार्ड पार्षद व नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने वार्ड के लोगों को जल्द इन विकास कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

विधायक हरेंद्र रामरतन ने लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे ड्रेन का शिलान्यास किया। जिनमें 36 लाख रुपए की लागत से बृज खंड वाली सड़क का निर्माण, 80 लाख की लागत से शाखा वाली गली का निर्माण, 99 लाख से बुर्जा मंदिर वाली सड़क, 1 करोड़ 98 लाख से बक्सुआ पट्टी से पुन्हाना मार्ग तक सड़क, 1 करोड़ 60 लाख से जगजीराम राम चौक से बस स्टैंड तक नाले का निर्माण, 2 करोड़ 10 लाख की लागत से जगजीवन राम चौक से चिंत मंदिर तक नाली व सड़्क का निर्माण, 1 करोड़ 6 लाख से रामलीला मैदान से हसनपुर चौक तक ड्रेन का निर्माण के अलावा कई अन्य दर्जनों सडक़ व ड्रेन का नारियल फोडक़र शिलान्यास किया गया है। विधायक ने कहा कि जिन विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है। उन पर जल्दी निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। विकास कार्यों में यदि कोई ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल करेगा तो उसका सैंपल दिल्ली लैब में टेस्ट कराया जाएगा और अगर कोई भी कमी पाई गई तो उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top