जम्मू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा के विधायक मीर मुहम्मद फैयाज ने शनिवार को दावा किया कि उनके गृह जिले के डॉक्टर सुरक्षा चिंताओं जैसे बहाने बनाकर तबादलों का प्रबंध कर रहे हैं।
प्रश्नकाल के दौरान मीर ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में तैनात डॉक्टर श्रीनगर और अन्य स्थानों पर तबादलों को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा चिंताओं का बहाना बना रहे हैं।
मीर ने डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि वे अस्पतालों में केवल दो से तीन घंटे काम करते हैं और बाकी समय अपने निजी क्लीनिकों में बिताते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
