HimachalPradesh

विधायक किशोरी लाल ने सड़क परियोजना का किया भूमि पूजन

धर्मशाला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधोनगर में विधायक किशोरी लाल ने वीरवार को नाबार्ड योजना के तहत कुम्हारड़ा से माधोनगर-नैन भंखेड़ तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया। इस सड़क पर 2 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रवासियों की एक महत्वपूर्ण मांग रही है और इसके निर्माण से लगभग 450 परिवारों की 1800 से अधिक जनसंख्या को आवागमन में सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और जनता की जरूरतों के अनुसार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top