जम्मू, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज मढ़ विधानसभा के विधायक सुरिंदर कुमार ने गजंसू से चकदाली सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। 4.50 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को 591.95 लाख रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा है।
उद्घाटन समारोह में जिला विकास परिषद के सदस्य बलबीर लाल, मंडल अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, धत्रेयाल के सरपंच परशोतम और जिला किसान मोर्चा के महासचिव भुवनेश मेहता जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने इस परियोजना की क्षेत्र की आधारभूत संरचना और संपर्क सुधार में अहमियत को रेखांकित किया। इस परियोजना के तकनीकी कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) रवि किरण शर्मा और कनिष्ठ अभियंता (जेई) गगनदीप सिंह ने संभाली।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सुरिंदर कुमार ने ग्रामीण आधारभूत संरचना के विकास और निवासियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। स्थानीय निवासियों ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पूर्ण होने पर अपनी प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया। यह परियोजना क्षेत्र में आवाजाही और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा