Bihar

नवनिर्मित विद्यालय भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

विधायक अजीत शर्मा और छात्राएं

भागलपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । समग्र शिक्षा अभियान के योजना अंतर्गत सरयू देवी मोहनलाल बालिका इंटर स्कूल मिरजानहाट में नवनिर्मित दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का उद्घाटन बुधवार को भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी और स्कूल के अध्यक्ष ब्रह्मदेव शाह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर छात्राओं एवं स्काउट एंड गाइड ने स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन के उपरांत विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस स्कूल को अतिरिक्त वर्ग की जरूरत थी। इसको लेकर हम बहुत चिंतित रहते थे। इसके बाद हमारे कोटे से इस भवन का निर्माण हुआ और आज उद्घाटन हुआ। अब यहां के छात्राओं को पढ़ने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top